2
Uncategorized

डोंगरगढ़ में छत्तीसगढ़ का पहला रोपवे रेस्क्यू मॉक ड्रिल डेमो

रेस्क्यू माँ बम्लेश्वरी मंदिर रोपवे में सफल अभियान

डोंगरगढ़ – आज एन.डी.आर.एफ. टीम जो कि आर.आर.सी. भिलाई और 03BN ओडिशा कटक से डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी देवी ट्रस्ट द्वारा संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। उड़ीसा के धर्म स्थल देवघर में 2022 में हुए रोपवे हादसे के बाद केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी किया। भारत के सभी राज्यों के पर्यटन स्थलों में लगे रोपवे का आपातकालीन स्थिति में सावधानीपूर्वक रेस्क्यू करने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, राज्य प्रशासनिक, राज्य पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रोपवे हादसे की सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किस प्रकार किया जावे। जिसके लिए रोपवे रेस्क्यू मॉक ड्रिल डेमो किया जाए। यह छत्तीसगढ़ का पहला रोपवे मॉक ड्रिल डेमो माँ बम्लेश्वरी मंदिर में संचालित रोपवे में एन.डी.आर.एफ. एवं एस.डी.आर.एफ. द्वारा किया गया।

#किस प्रकार रोप की सहायता से रेस्क्यू हो#

यह डेमो ऑपरेशन, रोपवे में अचानक तकनीकी खराबी होने पर रोपवे ट्रॉली में फंसे यात्रियों को सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकालने के लिए परिस्थितियों के अनुसार रोप पद्धतियों से अभियान को सफल बनाने रेस्क्यू डेमो प्रस्तुत किया गया हैं।

#मेडिकल टीम ने सी.पी.आर. की जानकारी भी दिया#

एन.डी.आर.एफ. के द्वारा रेस्क्यू किये गए यात्रियों, पेसेंटो में से यदि किसी हालात नाजुक हो इस स्थिति में मरीज का मेडिकल अधिकारियों द्वारा क्लीनिकल बायोलॉजिकल देख समय का उपयोग करते हुए सी.पी.आर. देकर जान बचाया जा सकें।

#रेस्क्यू ऑपरेशन डेमो में कुल 125 जवानों ने जज्बा दिखाया#

इस अभियान में NDRF इंस्पेक्टर SK त्रिपाठी के नेतृत्व में मॉक ड्रिल के माध्यम से NDRF टीम द्वारा रोपवे में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने से फंसे हुए लोगों को कैसे सुरक्षित निकाला जाय इसका अभ्यास किया गया। इस अभ्यास में NDRF टीम के 25 जवान, SDRF CG टीम के 15 जवान, FIRE ब्रिगेड के 10 जवान, स्थानीय पुलिस के 5 जवान, स्वास्थ्य विभाग के 5 कर्मचारियों साथ ही दामोदर रोपवे इन्फ्रा. के 15 कर्मचारी, मंदिर ट्रस्ट के 50 से अधिक कर्मचारी शामिल थे।

#मंदिर ट्रस्ट मंडल, प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक, यात्रियों ने देखा डेमो खूब सराहा#

माँ बम्लेश्वरी मंदिर के ट्रस्टीगण अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल गट्टाणी, संजय श्रीवास्तव, मंत्री महेन्द्र परिहार, बबलू शांडिल्य, चंद्र प्रकाश मिश्रा, प्रकाश बिंदल, पीताम्बर स्वामी, संजीव गोमास्ता, अजय ठाकुर, छेदीलाल अग्रवाल, प्रशानिक अधिकारी एसडीएम गिरीश रामटेके, एसडीओपी प्रभात पटेल, नगर थाना निरीक्षक एमन साहू सहित पत्रकारगण, नगर के गणमान्य नागरिक, भारी संख्या में माँ बम्लेश्वरी दर्शनार्थियों ने डेमो देखने पूरा समय डटे एकटक देखते ही रहे और खूब सराहना किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×